पताही के आदित्य को ओबीसी में 17वां व आल इंडिया में 188 रैंक
बेटे की सफलता से फूले नहीं समा रहे पिता व स्वजन ।
न्यूज4बिहार/मोतिहारी: पताही थाना क्षेत्र के बेलाही राम पंचायत के बेलाही गांव निवासी शिक्षक अजय कुमार के पुत्र आदित्य ने जेईई मेंस की परीक्षा में बिहार का सेकेंड टॉपर बनकर अपने इलाके ही नहीं जिले का नाम भी रोशन किया है। आदित्य ने जेईई एडवांस में पूरे भारत में ओबीसी श्रेणी में 17वां स्थान हासिल किया है। इस बात की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली उसे बधाई देने वालों का तांता लग गया। बता दें कि पिछली बार जेईई मेंस की परीक्षा में भी आदित्य ने 99.9 प्रतिशत अंक लाकर आदित्य बिहार टॉपर का खिताब लिया था। उन्होंने अपनी सफलता का सफर रुकने नहीं दिया और बेहतर तैयारी जारी रखी और इस बार जेईई एडवांस में पूरे भारत में 188 वां स्थान प्राप्त किया। पताही प्रखंड के बेलाही राम पंचायत के बेलाही गांव निवासी शिक्षक अजय कुमार का पुत्र आदित्य हैं। शुरू से ही पढ़ने में काफी होनहार था। गांव के भी लोग उसकी प्रतिभा को देख कहते थे कि आने वाले दिनों में पूरे इलाके का नाम रोशन करेगा। ठीक वैसा ही हुआ। मैट्रिक पास करते ही उसने जेईई एडवांस की परीक्षा में अच्छा रैंक लाना अपना ड्रीम बताया था। उसके आत्मविश्वास को देख उसके पिता ने तैयारी के लिए कोटा भेज दिया। आदित्य के पिता शिक्षक अजय कुमार अपने बेटे की इस सफलता से फुले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से बेटे का रिजल्ट आया हैं। तब से बधाई देनेवालों का फोन का तांता लगा हैं। सभी यही कह रहे है कि मेहनत रंग लाता हैं। ईमानदारी से अगर मेहनत किया जाए कोई चीज नामुमकिन नहीं हैं। सभी लक्ष्य को पाया जा सकता हैं। उसे आज उनके बेटे ने यह कर दिखाया है।