जनता से बचने के लिए सुरक्षा के नाम पर 4 गनमैन लेकर घूम रहे बिहार के नेता: प्रशांत किशोर।

न्यूज4बिहार: प्रशांत किशोर ने पूर्वी चंपारण के चिरैया प्रखंड के पछियारी टोला गांव में स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान बिहार के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा की, बिहार उतना बुरा नहीं है जितना सिस्टम में बैठे नेताओं ने बना रखा है। नेता ऐसा माहौल अपने निजी हित के लिए बनाए हुए हैं, ताकि उनको बंदूक वाले 4 सरकारी गनमैन मिल सके। मैं पिछले 65 दिन से बिहार के हर गली-मोहल्ले घूम रहा हूँ और मुझे किसी ने परेशान नहीं किया। सवाल है फिर वो दूसरे नेताओं पर हमला क्यूं कर रहे हैं? ऐसा, वो इसलिए कर रहे हैं क्यूंकि उन्होंने आम जनता से जो बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य पर जो वादा किया था उसे अब तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने आम जनता से वोट तो लिया पर उनका भला ना करके, अपने और अपने परिवार वालों का भला किया है इससे ज़्यादा कुछ नहीं। जब यह पदयात्रा खत्म होगी तब पूरे बिहार के 8 हज़ार से ज्यादा पंचायत और 2 हज़ार नगर क्षेत्र के विकास की योजना जारी की जाएगी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer