प्रशांत किशोर बोले.. इस बार किसी नेता का हाथ नहीं पकड़े हैं, जनता का पकड़े है।

न्यूज4बिहार/मोतिहारी: जन सुराज पदयात्रा के 66 वें दिन प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा मंगलवार मीरपुर के चिरैया कोठी से चलकर, चिरैया नगर पंचायत, रामपुर दक्षिण,पं मिश्रौलिया, खड़तरी पूर्वी, खड़तरी पश्चिमी, सेमरा, राघोपुर, से होकर वापस लौटकर मीरपुर के महादेव शाह हाई स्कूल में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेगी। प्रशांत अबतक पदयात्रा के माध्यम से लगभग 700 किमी से अधिक पैदल चल चुके हैं। इसमें 550 किमी से अधिक पश्चिम चंपारण में पदयात्रा हुई और पूर्वी चंपारण में अबतक डेढ़ 100 किमी से अधिक पैदल चल चुके हैं। वहीं आज बरैठा गांव में सभा के दौरान स्थानीय लोगों से विकसित बिहार को लेकर अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि, आज तक जिसका हाथ पकड़े हैं कोई दल कोई नेता चुनाव नहीं हारा है, इस बार आपका हाथ पकड़े हैं आपको भी हारने नहीं देंगे। भरोसा करके आप आइये और अपने पर दांव लगाइए और “जनता की सरकार बनाइए”। मैं आप तक चल कर सिर्फ आशीर्वाद मांगने आया हूं। जो काम 30-40 साल में नहीं हुआ वो मैं करने आया हूं। आपका साथ होगा तो यकीन कीजिए इस बार बिहार में जो होने वाला है वो शायद पहले कभी नहीं हुआ होगा।

न्यूज4बिहार के लिए संतोष राउत की रिपोर्ट।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer