Search
Close this search box.

प्रखंड स्तरीय तरंग मेघा उत्सव प्रतियोगिता, कई तरह के खेलों का आयोजन

:: खेलकूद में दिखाई बच्चों ने प्रतिभा।

न्यूज4बिहार/पताही:प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू सिंघेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय तरंग मेघा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ सह सीओ सौरभ कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशि भूषण कुमार ने संयुक्त रूप से पहले दीप प्रज्वलित कर और संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ सह सीओ सौरभ कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशि भूषण कुमार उपस्थित थे। तरंग प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि खेल से बच्चों का स्वास्थ्य व मानसिक विकास होता है। साथ ही अनुशासन भी सीखने को मिलता है। वहीं श्याम सुंदर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड के बच्चे खेल कूद में भाग लेकर जिले के अलावा बिहार ही नहीं पूरे देश में पताही प्रखंड का नाम रोशन करें। प्रतियोगिता में 60 मीटर की दौड़, 100 मीटर की दौड़, 300 मीटर की दौड़, 800 मीटर की दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, बॉल थ्रो आदि कई तरह की खेल प्रतियोगिता की गई। जिसमें कई विद्यालय के छात्र व छात्रा शामिल हुई। उन्होंने कहा कि तरंग उत्सव के चयनित छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। सफल होने पर राज्य स्तरीय तरंग उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में शिक्षा पदाधिकारी के अलावा प्रधानाध्यापक नरेश पासवान, नवीन प्रकाश सिंह, शीतल कुमार, सचिन कुमार, सुरेश गुप्ता, अजय मणि शर्मा, रमेश पटवा, नित्यानंद सिंह आदि मौजूद थे।

 

Leave a Comment