चिमनी ब्लास्ट में मालिक के भाई के मौत, अब तक 10 मरे

न्यूज4बिहार/मोतिहारी – रामगढ़वा चिमनी ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गई है! सोमवार सुबह पटना एम्स में भर्ती अब्दुल हक की भी मौत हो गई! अब्दुल चिमनी मालिक नुरुल हक का भाई है! रविवार को नूरुल हक की मौत हो गई थी! मौत की पुष्टि रामगढ़ में वीडियो मोहम्मद शहजाद और श्यामा ने गुलशन कुमार ने की उन्होंने कहा कि रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है! अब चिमनी ब्लास्ट में कुल 10 मौत की पुष्टि हो गए हैं! वही एक की हालत गंभीर बताई जा रही है!
बता दें कि चिमिनी मालिक इरशाद की मौत घटना के ही दिन हो गई थी! वहीं दूसरी मालिक और उसके भाई के मौत के बाद घर पर मातम पसरा हुआ हैं!
इस मामले में डीएम ने खनन विभाग से रिपोर्ट की मांग की है! चिमनी ब्लास्ट की जांच कमेटी भी गठित कर दिया गया है! एसडीआरएफ टीम शनिवार कि सुबह से ही सर्च अभियान चलाया था! परंतु मलवे में कटा हुआ सर के अलावा कुछ भी बरामद नहीं हो पाया! वही बचे हुए चिमनी के शेष भाग को अभी तक नहीं गिराए जा सका हैं!

न्यूज4बिहार के लिए संतोष राउत की रिपोर्ट।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer