Search
Close this search box.

पताही पुलिस कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया

पताही पुलिस कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया

 

रिपोर्ट: संतोष राउत

 

पताही प्रखंड में कोरोना महामारी से जंग में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस, डाक्टर जन प्रतिनिधियों का मनोबल बढ़ाने का काम समाज के हर तबके द्वारा किया जा रहा है।कहीं उनपर पुष्प वर्षा की जाती है तो कहीं उनको सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को प्रखंड के कोरोना कर्मयोध्दाओ को पत्रकार संघ अध्यक्ष शशि रंजन सिंह उर्फ चुन्नू सिंह व ग्रामीणों द्वारा अंग वस्त्र फुल के माला वं फुल के गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। गांव के लोगों द्वारा कोरोना से जंग में अपनी जान को जोखिम में डालकर चौबीस घंटे देश की सुरक्षा में तैनात उनके कार्यस्थल पर जाकर सम्मानित किया। थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, सीओ रोहित कुमार डाक्टर मुखिया कृष्ण मोहन कुमार जन वितरण प्रणाली दुकानदार ललन दुवेदी चौकिदार नर्स वं सिपाही को उनके अंग वस्त्र , फुलों कि माला वं फुलों का गुलदस्ता पानी , नास्ते का पेकेट देकर सम्मानित किया। मौके पर सरपंच रामनीवाश दुवे , मनोज सिंह ,चुमन सिंह,ओकील साह, शेषनाथ प्रशाद मुरारी कुमार राहुल कुमार बिटु कुमार सुजीत पाण्डे मुरारी कुमार,के साथ अन्य लोगों मौजूद थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer