Search
Close this search box.

जाप कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया।

न्यूज4बिहार/पटना:जन अधिकार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव का जन्म दिन मनाया। इस मौके पर समर्थकों ने उत्साह के साथ गरीबों के बीच 500 कम्बल बांटकर उनके लंबी उम्र के लिए दुआ की। जाप नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया. अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा अदिति कम्युनिटी सेंटर में जन्मदिन समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सफल एवं सुखमय जीवन का कामना किया. राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह ने जन्मदिन पर कम्बल वितरण करते हुए कहा कि कहा कि पप्पू यादव जीवन बिहार के गरीब लोगों के लिए समर्पित है. गरीबों के मसीहा पप्पू यादव के 56वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर पार्टी पूरे बिहार में सेवा दिवस के रूप में माना रही है। हर जरूरत मंद के कम्बल, बीमार लोगों के लिए रक्तदान और जिला अस्पतालों में मरीजों के लिए फल दवाई और कम्बल का वितरण किया जा रहा है. जाप राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू ने कहा कि पार्टी के द्वारा हजारों लोगों को भोजन कराया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ता शहर के विभिन्न इलाकों में गरीबों के बीच भोजन का वितरण कर रहे है.कार्यक्रम का आयोजन अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमरजीत ठाकुर के द्वारा किया गया. अमरजीत ठाकुर ने बताया कि पप्पू यादव गरीब, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय का आवाज है. मौके पर पूर्व विधायक भाई दिनेश, पार्टी नेता अवधेश लालू, प्रो श्यामदेव सिंह चौहान, पुरुषोत्तम कुमार ,राजीव मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer