देश में विपक्षी पार्टियों का एक साथ आना आज के समय की मांग : बशिष्ठ

न्यूज4बिहार/पटना | राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य एवं बिहार जदयू के पूर्व अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की जो मुहिम शुरू की, उसे कर्नाटक के चुनाव परिणाम से बहुत बल मिला है। केन्द्र की मौजूदा सरकार जिस तरह संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है, वह लोकतांत्रिक राजनीति के लिए बहुत बड़ा खतरा है। ऐसे में विपक्षी पार्टियों का एक साथ आना समय की आवश्यकता है। जब जेपी ने आंदोलन की शुरुआत की थी, तब लोगों को अंदाजा नहीं था कि यह आंदोलन इतना बड़ा रूप ले लेगा। धीरे-धीरे लोग इकट्ठा होते गए। उसी तरह नीतीश कुमार जो प्रयत्न कर रहे हैं, आने वाले दिनों में उसका स्वरूप बहुत बड़ा होगा, इसमें कोई संदेह नहीं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer