न्यूज4बिहार : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मणिपुर की घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर साधा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में 56-56 इंच सीने वाली डबल इंजन की सरकार की छत्रछाया में मणिपुर के बहुसंख्यक शोषित-वंचित और गरीब तबके को पैरों तले रौंदा जा रहा है। महिलाओं पर अत्याचार की सारी हदें लांघ दी गई हैं, फिर भी देश के 56 इंच सीने वाले तथाकथित शेर चुप बैठे हैं, आखिर क्यों? राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर की घटना ने मानवता को शर्मसार करने वाली है। मगर पता नहीं प्रधानमंत्री को मानवता के प्रति संवेदना है भी या नहीं.? विदेशों में जाकर अपना जयकारा लगवाने वाले प्रधानमंत्री को देश में महिलाओं के साथ हो रहा घोर अत्याचार क्यों नहीं दिखता है? डबल इंजन की सरकार वाले राज्य में महिलाओं के साथ शर्मसार करने वाली इस घटना पर अब प्रधानमंत्री को अपना मौनव्रत तोड़ना चाहिए।
