रिपोर्ट:आनंद कुमार राय।
अमनौर(सारण)मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय में अमनौर प्रखंड के पंचायत समिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया। मढ़ौरा एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी योगिंदर कुमार ने सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाए। उसके बाद प्रमुख पद के लिए चुनाव कराया गया ।जिसमें दो प्रत्यासी फरीदा खातून और अवधेश प्रसाद ने प्रमुख पद के लिए अपना नामांकन किया। जिसमें फरीदा खातून को 19 मत मिले और वही अवधेश प्रसाद को साथ मत मिले। इस प्रकार 12 मतों से फरीदा खातून अमनौर प्रखंड की प्रमुख घोषित हुई। जिसके बाद अमनौर प्रखंड के उप प्रमुख पद के लिए चुनाव कराया गया । जिसमें तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। जिनमें अंशु तिवारी को दो मत मिले ,जबकि रंभा देवी को 11 मत प्राप्त हुए तथा विवेकानंद राय उर्फ बिकी राय को 13 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार विवेकानंद राय अमनौर प्रखंड के दोबारा उप प्रमुख बने। वही अमनौर प्रखंड प्रमुख फरीदा खातून को राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय का बेहद करीबी बताया जा रहा है। फरीदा खातून को अमनौर का प्रमुख बनने के बाद सारण जिला के राजद के जिलाध्यक्ष सुनील राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए क्या कुछ कहा देखिए खास रिपोर्ट।