बिहार: ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन हैदराबाद में संपन्न हुआ जिसमें पूरे देश के नौजवानों ने प्रतिनिधि के तौर पर भाग लिए, मालूम हो कि ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन एक ऐसा संगठन है जो आजादी से लेकर अब तक संघर्षरत है यूथ फेडरेशन के कई साथियों ने देश को आजाद कराने में अपनी अहम योगदान दिया एवं कई साथियों ने अपनी कुर्बानियां भी दी, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ही एक ऐसा संगठन है जो भगत सिंह के विचारों पर चलती है और उनके सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करती है, संगठन का उद्देश्य है शांति, प्रगति , एवं वैज्ञानिक समाजवाद बनाना। बिहार के कई जिलों से लगभग 65 प्रतिनिधि सदस्यों ने भाग लिया राष्ट्रीय सम्मेलन में, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड तिरुमलाई रमन , राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखसेन्दर महेसरी, बिहार नौजवान सभा के राज्य सचिव रौशन कुमार सिन्हा सर्वसम्मति से सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव चुने गए एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य में भागलपुर जिले के संजीत सुमन, बेगूसराय से शंभू देवा, कोसी क्षेत्र से शंभू क्रांति, तथा संजय कुमार चुने गए। मुख्य रूप से बिहार से बखरी विधानसभा के विधायक सूर्यकांत पासवान भी इस सम्मेलन में अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही राज्य के लगभग सभी जिले से नौजवान सभा के प्रतिनिधि शामिल हुए जैसे भागलपुर से जिला सचिव रुपेश कुमार राज, आदित्य कुमार, बांका जिले से सलमान सिद्दीकी, अररिया से अभिषेक कुमार, राजकुमार, महात्मा गांधी के संघर्ष भूमि चंपारण की धरती मोतिहारी से अभिषेक कुमार, बेतिया से तारिक अनवर शहीद कई नौजवान बिहार से शामिल हुए थे।
रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज।