आज दिनांक 03/04/2022 को आम आदमी पार्टी की बैठक अमनौर प्रखंड के कटसा बाजार के दीप कैरियर कोचिंग सेंटर में पूर्व एसडीओ सभापति बैठा की अध्यक्षता एवं पार्टी के जिला संस्थापक सदस्य उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी के संचालन में संपन्न हुआ|
पार्टी का पहला मिशन है राष्ट्र निर्माण एवं राजनैतिक परिवर्तन के साथ भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करना|
इसी के साथ आज सदस्यता अभियान निशुल्क चलाया गया कटसा के सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया|
इसके साथ बिहार में केंद्र प्रायोजित योजनाओं या राज्य सरकार की योजनाओं में लूट खसोट पर रोक लगाने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से 20 प्रखंडों में सदस्यता अभियान चलाकर आंदोलन किया जाएगा|
आज जैसे मनरेगा, आंगन वारी केंद्रों से करोड़ों की वसूली, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में गड़बड़ी प्रत्येक कार्य में रिश्वतखोरी ये सारे रिश्वतखोरी बंद किए जाएंगे|
आज के बैठक में प्रेम प्रताप सिंह, श्रवण बैठा, पूर्व प्रचार सह संगठन सचिव राजवंशी सिंह, अजय सिंह, अधिवक्ता राजीव प्रताप सिंह, दिलीप शर्मा, पवन तिवारी, गौतम ठाकुर, वीरेंद्र यादव, पूर्व एसबीआई के पूर्व प्रबंधक कामेश्वर राम, पूर्व एसडीओ सभापति बैठा, पूर्व जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष डाक्टर धन्ना देवी, मनी शंकर सिंह, दिनेश कुमार राय, ओम प्रकाश राय, विजय कुमार राय, अनवर अली, अजय कुमार सिन्हा, चंदन कुमार राम, कृष्णा राय, संस्थापक सदस्य उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी, प्रचार्य अनील कुमार राम, सचीन कुमार, सहित इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे
