अमनौर में शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सारण निकाय चुनाव हुआ सम्पन्न।

रिपोर्ट:आनंद कुमार राय।

अमनौर (सारण)प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में पुलिस प्रशासन के चाक चौबंद ब्यवस्था के बीच सारण निकाय चुनाव का मतदान सोमबार को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।चुनाव को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय के आस पास काफी चहल पहल दिखा,मतदान के लिए पंचायत प्रतिनिधि कतार लाइन में बैठकर आराम से मतदान का प्रयोग कर रहे थे।इधर

सभी उमीदवारों का अलग अलग कैम्प दिखा,भाजपा व कांग्रेस के कैम्प खाली रहा,जबकि राजद व निर्दलीय प्रत्याशी के कैम्प में मतदाता व समर्थकों की भीड़ देखी गई। सीओ सह दण्डाधिकारी मृत्युंजय कुमार की देख रेख में भयमुक्त वातावरण में  यहां कुल 310 मतदाताओं में 307 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । जिसमें महिला मतदाता -162 , वही  145 पुरूष मतदाता शामिल है ।यह जानकारी अमनौर बूथ के पीठासीन पदाधिकारी सह सोनपुर बीडीओ डाॅ सुदर्शन कुमार ने दी । इस दौरान एडीएम डाॅ गगन कुमार ,जिला लोक निवारण पदाधिकारी तेजनारायण राय,  एसडीओ योगेन्द्र कुमार , डीएसपी इन्द्रजीत बैठा ,एएसआई मुनेद्र कुमार व एएसआई ॠषि मुनी सहित दर्जन भर से अधिक पुलिस बल शामिल थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer