न्यूज4बिहार:छपरा के तरैया में राजद के कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 75 वें जन्मदिन तरैया के चैनपुर महादलित बस्ती में केक काटकर एवं खाना के पॉकेट बनाकर गरीबों के बीच वितरण किया। वही इस विषय में राजद के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि गरीबों दलित असहाय के मसीहा लालू प्रसाद यादव हमेशा गरीबों के लिए लड़ाई लड़े और गरीबों के आवाज को हमेशा उठाने का काम किया। इसलिए हम लोग तमाम राजद कार्यकर्ता महादलित में केक काटकर और खाना के पॉकेट वितरण कर आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन मनाए। इस मौके पर धुपन राय, ओमप्रकाश यादव, अशोक कुमार, संजय यादव, डॉ वकील राय, दरोगा राम, राजू राय, धर्मेंद्र यादव, रमेश राय, के साथ अन्य राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
