मो० फरहान शोएब को छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत किया ।

छात्र जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नितीश पटेल ने पार्टी हित मे संगठन मे मजबूती से कार्य करने को लेकर सारण जिला के इसुआपुर प्रखंड क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी मो० फरहान शोएब को छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत किया है। नवमनोनित प्रदेश महासचिव मो० फरहान शोएब ने कहा है कि जिस भरोसा के साथ उन्हें प्रदेश महासचिव का पद सैपा गया है। उसी तत्परता के साथ संगठन और पार्टी के मजबूती के लिए दीन रात मेहनत करूगा । ईस अवसर पर मंत्री जमा खान, मुख्य प्रवक्ता जदयू नीरज कुमार , पूर्व विधायक मो नेमतुल्ला, जदयू प्रदेश पदाधिकारी शोएब अहमद, आयुष कुमार, सत्यम (बेगूसराय), सक्षम गुप्ता महासचिव पटना विश्वविद्यालय , सहित दर्जनों समाजसेवी पंचायत प्रतिनिधि का बधाई देने वाले का ताता लगा रहा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer