वार्ड सदस्यों ने प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षण का किया विरोध,अधिकारियों के बिरुद्ध किया प्रदर्शन।

न्यूज4बिहार:छपरा के अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय के सामुदायिक भवन में ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ है।दो खण्ड में आठ पंचायत के वार्ड सदस्यों प्रशिक्षण ले रहे थे।प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को वार्ड सदस्यों ने प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया।वार्ड सदस्यों ने प्रशिक्षण कक्ष से बाहर निकलकर अधिकारियों के बिरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने लगे।सभी वार्ड सदस्य काफी नाराज थे।जिसका नेतृत्व वार्ड संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने किया।इनका आरोप है कि अधिकारी प्रशिक्षण में कुछ भी नही बता रहे है।वार्ड सदस्यों का क्या कार्य है उनकी क्या शक्ति है।किस प्रकार से वार्ड क्रियान्वयन समिति का संचालन करनी है।कौन कौन से योजना है जनकारी नही दी जा रही है।पूछने पर ट्रेनर भाग चले।खाना भी घटिया किस्म का दिए जाने का आरोप लगा रहे थे।इनका कहना है की मुखिया जी के प्रशिक्षण में मिठाई और बढ़िया भोजन दिया जा रहा था,वार्ड सदस्यों के साथ शौतेला ब्यवहार क्यों।

प्रदर्शन करने वालो में रिंकी देवी,रीना देवी,रामशंकर सिंह,बिमल राम,कन्हैया सिंह,संजय राय, मनोज राम,शिल्पी देवी,विदेशी महतो,सैकड़ो वार्ड सदस्य शामिल थे।

0 thoughts on “वार्ड सदस्यों ने प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षण का किया विरोध,अधिकारियों के बिरुद्ध किया प्रदर्शन।”

  1. After I originally left a comment I appear to have clicked on the -Notify me when new comments are added- checkbox and now every time a comment is added I recieve four emails with the same comment. Is there a way you can remove me from that service? Many thanks!

    Reply

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer