:: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को जानते ही कितने लोग हैं।
न्यूज4बिहार:चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर जो इस वक्त जन सुराज यात्रा पर बिहार की पद यात्रा कर रहे हैं. इस वक्त वह चंपारण की यात्रा पर हैं. इस दौरान वे अक्सर सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को वे निशाने पर लेते रहे हैं. लेकिन, इस बार नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ललन सिंह को कितने लोग जानते हैं, संसद में खड़े होकर मोदीजी को महामानव बता रहे थे, हमको क्या सर्टिफिकेट देंगे। दरअसल, जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा बीजेपी की बी टीम बताए जाने के सवाल पर पलटवार किया है. उन्होंने ललन सिंह पर आक्रामक लहजे में पलटवार करते हुए कहा कि, आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हमारे ऊपर भाजपा के लिए जमीन तैयार करने का आरोप लगा रहें हैं. जबकि खुद तीन महीने पहले भाजपा के साथ एनडीए में सरकार चला रहे थे. इसके साथ ही संसद में खड़े होकर मोदी जी को देश का महामानव बता रहे थे. ललन सिंह की क्या भूमिका है; कितने वोट हैं? उनके यहां पर समाज में कितने आदमी उनको जानते हैं।
मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट