Search
Close this search box.

भोजपुरी भाषा,संस्कृति को बढ़ावा व सम्मान दिया – प्रो० (डॉ) वीरेंद्र नारायण

न्यूज4बिहार/इसुआपुर : मैं भोजपुरिया माटी की उपज हूं। अतः भोजपुरी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा तथा सम्मान देने के क्षेत्र में मैंने पुरजोर कार्य किया है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय डॉ प्रोफेसर प्रभुनाथ सिंह के सहयोग व मार्गदर्शन में मैंने कॉलेजों में भोजपुरी भाषा की पढ़ाई की शुरुआत कराई। वहीं भोजपुरी भाषा को संजो कर रखने तथा उसके संस्कृति को बरकरार रखने के लिए बिहार राष्ट्रभाषा परिषद में स्थान दिलाई। ये बातें स्नातक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड के अचितपुर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने अपने संबोधन में कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, कला तथा संस्कृति के क्षेत्र में छपरा तथा सिवान में कई कार्य भी किए हैं। जिसमें छपरा तथा सिवान में मेडिकल कॉलेज, छपरा में कला व प्रेक्षागृह का निर्माण कराया। समाज के एक भारी तबके का स्नातक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का काम किया हूं। जिसके लिए मुझे काफी संघर्ष भी करना पड़ा है। 2017 के पहले 36 वर्षों तक पूर्व विधान पार्षद रहे डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह द्वारा कराए गए कार्यों तथा खुद द्वारा 6 वर्षों में कराए गए विकास कार्यों की तुलनात्मक चर्चा की। उन्होंने कहा कि मैं 6 वर्षों में एक दिन भी सदन में अनुपस्थित नहीं रहा तथा सदन में चुप नहीं बैठे। ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। चुप नहीं रहे चुप नहीं बैठे। बल्कि सच्ची इमानदारी व निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। हरिजन विद्यालय के नाम को अनुसूचित जाति विद्यालयों में बदलवाने,भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए प्रखंड, अनुमंडल तथा जिला मुख्यालय में जनता दरबार आयोजित कराने जैसे आने को जनकल्याणकारी कार्य किया। वे केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। वहीं पूर्व की कांग्रेस सरकारों के कार्यों की सराहना की। सभा में उपस्थित तरैया के पूर्व आरजेडी विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव के कार्य करने की क्षमता तथा उनके द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मेरे विगत कार्यकाल में तरैया क्षेत्र में खासकर शिक्षा के क्षेत्र में कराए गए कई कार्यों में विरेंद्र बाबू का काफी सहयोग मिला था। सभा में बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राम तथा माले नेता गंगासागर राम ने इसुआपुर में डिग्री कॉलेज खुलवाने तथा शिक्षित बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता दिलवाने की मांग पार्षद से की। जिसे पार्षद ने प्रमुखता से लेते हुए विधान परिषद के अगले सत्र में सदन में उठाने की बात कही। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन की अध्यक्षता तथा राजद के प्रदेश नेता विश्वनाथ प्रसाद यादव के संचालन में सभा को तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, आरजेडी के जिला महासचिव अजय राय, विजय राय सीपीएम के गंगासागर राम, सीपीआई के देवानंद प्रसाद, विजय शर्मा, जदयू नेता सह जिला पार्षद छविनाथ सिंह, छात्र नेता रणवीर सिंह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उदय सिंह, संत कुमार सिंह, श्रीभगवान बैठा,राजकिशोर सिंह, विशेश्वर चौरसिया, मैकेनिक प्रसाद, आलोक कुमार सिंह,मुकेश चौरसिया, रामबाबू राय,सुमेर राय,गुड़ु कुशवाहा, सुरेंद्र राम, सुधीर राम वह अन्य ने संबोधित किया।

Leave a Comment