वोट देने के दिन राजा बनकर वोट दीजिए, नेता 5 साल आपके घर के आगे गिड़गिड़ाएगा, नहीं तो ऐसे ही आपको नेताओं के आगे गिड़गिड़ाना पड़ेगा: प्रशांत किशोर

न्यूज4बिहार:जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यहां बैठे जीतने भी लोग हैं उनमें ऐसा कोई नहीं है, जिसके परिवार का कोई सदस्य बिहार से बाहर मजदूरी न कर रहा हो। जब लोगों से पूछो कि आप वोट क्यों करते हैं, तो उनके पास एक ही जवाब होता है कि गाँव के सब लोगों ने वोट दिया तो मैंने भी दे दिया। यदि ऐसे ही वोट देते रहें, तो आप अपनी हालत देखिए, आपके घर के जवान बच्चें, आपके पति, पिता, किसी के चाचा शहर में एक छोटे कमरे में 4-5 लोग एक साथ रहते हैं। 12-14 घंटे जाकर मजदूरी करते हैं, ओवर टाइम करते हैं और अपना पेट काट कर 6-7 हजार रुपये भेजते हैं अपने बच्चों के लिए।

उन्होंने कहा वोट देने के दिन राजा बनकर रहेंगे तो 5 साल नेता आपके घर के आगे गिड़गिड़ाएगा और अगर वोट देने के दिन आपने गलती कर दी तो 5 साल तक भिखारी बनकर बैठना पड़ेगा। अगर आप को ये बात समझ आती है तो बहुत अच्छा है नहीं तो बिहार की ये दुर्दशा बनी रहेगी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer