छपरा में 400 करोड़ का ग्रिड स्टेशन होगा स्थापित:सांसद रुडी ।

अमनौर (सारण ) छपरा के भाजपा सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने गुरुवार को अमनौर के आवासीय परिसर मे एक प्रेस वार्ता किया।इस दौरान उन्होंने छपरा जिला के लिए आर्डिएसएस योजना के तहद भारत सरकार द्वारा आठ सौ करोड़ के दो योजनाओं की स्वीकृति मिलने की बात कही है।उन्होंने कहा यह छपरा वासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। रुडी ने बताया की बिजली के क्षेत्र में केंद्र की दो बड़ी योजना आई है जिसमें एक की लागत 400 करोड़ है तो दूसरे की लागत आठ सौ करोड़ है। उसका टेंडर भी हो चुका है,संवेदक भी नियुक्त हो चुके है।2024 तक हर हाल में यह कार्य पूरा होना चाहिए।इस योजना का उधेश्य है कि जिला में ट्रांसमीटर जो लॉस होता है उसे 14 से 15% तक कम करना है । इसके अंतर्गत जिला में बचे हुए लोगों का स्मार्ट मीटर लगाना है । आगे उन्होंने कहा कि पूरे जिले में ग्यारह सौ नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे यह ट्रांसफार्मर वहां लगाए जाएंगे जिस ट्रांसफरमर पर अधिक लोड होगा । उस से उस को बांटकर अलग किया जाएगा । जिला में जितने भी तार हैं उनको हटाकर केवल तार लगाना है इस योजना से पूरे जिला में बिजली का संचालन मजबूत होगा । आगे उन्होंने कहा कि सारण जिला पूरे बिहार में सबसे ज्यादा रिवेन्यू वसूल कर देता है तो बिजली का गुणवतता के लिए सबसे ज्यादा बिजली की उपलब्धता सारण को मिलेगी । जो आने वाले 50 सालों के लिए एक बड़ी भूमिका होगी । 400 के बी ए के ग्रिड स्टेशन जो पटना को भी सपोर्ट करेगी ,तिरहुत को भी सपोर्ट करेगी ,साथ हीं उत्तर बिहार के कई जिलों को भी सपोर्ट करेगा जो छपरा में स्थापित होगा । यह लगभग 800 करोड़ की योजना है जिससे अगले 3 साल में पूरा करना है सारण के पास आने वाले दिनों में बिजली की उपलब्धता औद्योगिक विकास हो , कृषि विकास हो या सामान्य विकास और उसमें बड़ी भूमिका निभाएगी ।उन्होंने कहा की कार्य के लिए बिहार सरकार द्वारा भूमि भी उपलब्ध करा दी गई है।इसके लिए केंद्र के साथ बिहार सरकार को भी धन्यवाद दिया।इसके पूर्व रूढ़ी ने बिधुत बिभाग के बरिये अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक कर बिधुत योजनाओं के सम्बंध में चर्चा किया।इस मौके पर ए सी रितेश कुमार,बिधुत कार्यपालक अभियंता, मदन कुमार आशीष कुमार,छपरा बिधायक आशीष कुमार,जिला पार्षद मीणा अरुण, भाजपा नेता राकेश सिंह,भाजपा युवा नेता अभिषेक कुमार सिंह, दिपक सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer