Search
Close this search box.

इस दुर्गापूजा सलहाँ कुदरबाधा गाँव में देख सकेंगे माँ दुर्गा के 51 रूप

न्यूज़4बिहार/सारण:- गड़खा प्रखंड के सलहाँ कुदरबाधा दुर्गा पूजा समिति द्वारा हर साल की भांति इस साल भी चर्चा में हैं/पूजा समिति द्वारा इस बार माँ दुर्गा के 51प्रतिमाओं का निर्माण करवाया जा रहा हैं!बंगाल से आए हुए कलाकारों ने माँ के प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं!विगत कई वर्षों से सलहाँ कुदरबाधा पूजा समिति द्वारा खास तरीके से पूजा होती आ रही हैं!वर्ष 2014 में भी यहां माँ दुर्गा के 51 रूपों का दर्शन करवाया गया था/ 2015 में 25 रूप दिखे थे जबकि 2018 में माँ दुर्गा के 108 रूपों का दर्शन देखने के लिए मिला था! इस बार यहाँ काफी लंबे व चौड़े पंडाल का भी निर्माण का काम भी जोड़ सोर से चल रहा हैं!सजावट व लाइट की व्यवस्था भी विशेष तरीके से की जा रही हैं! पूजा समिती के अध्यक्ष गोलू सिंह,सदस्य निशांत सिंह, प्रिंस सिंह, शिवम मिश्रा,राजू सिंह,शिवम सिंह, सुमित सिंह, विपुल सिंह, चंचल राय एवं ग्रामवासी द्वारा बताया गया कि 15 अक्टूबर को कलश स्थापना किया जाएगा,सप्तमी को माँ के 51 रूपों का दर्शन,अष्टमी को छप्पन भोग एवं महा आरती,नवमी को हवन एवं भंडारा जबकि दशमी को देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा!

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer