गरीब बच्चो के बीच किया गया पठन पाठन सामग्री का वितरण
छपरा – अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा लोकमान्य स्कूल के पीछे एक बस्ती में निः शुल्क प्राप्त कर रहे बच्चो के बीच लायन अमित कुमार के जन्मदिन के अवसर पर पठन पाठन कि सामग्री का वितरण किया गया।
लायन अमित कुमार ने कहा कि बच्चो के बीच पाठ्य सामग्री बांट कर काफी खुशी हो रही है जल्द ही बच्चो के लिए स्कूल बैग भी वितरित किया जाएगा।
इस अवसर पर लायंस एवम लियो क्लब छपरा टाउन के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।