सड़क सुरक्षा सप्ताह पर बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चला रहे लोगों को पुलिस ने गुलाब का फूल देकर सुरक्षा का पाठ पढ़ाया
रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”
सारण:(तरैया)- थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह प्रारंभ हुआ। बिना हेलमेट यात्रा कर रहे मोटरसाइकिल चालकों को गुलाब का फूल देकर उन्हें हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया। तथा सुरक्षा के मानकों का हर हाल में पालन करने की सलाह दी। जब हमारे न्यूज़4बिहार के ब्यूरो चीफ चंदन कुमार चंचल ने पूरी खबर की जानकारी ली तो तरैया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताये की ट्रैफिक एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत तरैया- मसरख मोड़ पर सारण पुलिस, संवेदी पुलिस, सशक्त समाज और बिहार पुलिस सप्ताह का बैनर लगाकर बिना हेलमेट लगाए सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे बाइक चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर लोगों को हेलमेट लगाने तथा सड़क सुरक्षा के मानकों का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है। आगे उन्होंने हेलमेट का महत्व बताते हुए कहा गया कि हेलमेट सिर, आंख, कान, नाक, दांत, होठ का एक साथ सुरक्षा करता है। हेलमेट लगाने से इन सभी अंगों को सुरक्षा प्राप्त होती है। साथ ही गर्दन और सर्वाइकल को सुरक्षा प्राप्त होती है। एक हेलमेट एक वीर फौजी की तरह खुद चोट खाता है और आप को बचाता है। अतः बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन ना चलाएं और अनमोल जीवन को सुरक्षित बनाएं।