Search
Close this search box.

राजद के होनहार सिपाही चंद्रमा राय के हार्ट अटैक से मौत।

तरैया विधानसभा क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित मुखिया प्रमुख प्रतिनिधि सरपंच ने शोक प्रकट किया।

अंतिम संस्कार निवास स्थान उसरी से सगुनी गंडक नदी के किनारे किया गया।

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

सारण:(तरैया)- थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी राजद के पुराने सिपाही चंद्रमा राय का हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताये जा रहा है कि पटना के किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही इस विषय में युवा नेता एवं मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार यादव ने बताया कि इससे पहले भी उनका हार्ड अटैक तीन चार बार आया था। लेकिन उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था। और वही के दवा खा रहे थे। लेकिन अचानक से उनके सीना में दर्द हुआ। और आनन-फानन में उन्हें पटना ले जाया गया। जहा रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इधर मौत की खबर मिलते ही घर वाले का रो-रो कर बुरा हाल था। और पूरे क्षेत्र में शोकाकुल का लहर है। वही इस विषय में डुमरी मुखिया प्रतिनिधि धनवीर कुमार बिक्कू ने कहा कि मेरी पत्नी प्रीति कुमारी को प्रमुख के रूप में देखना इनका सपना था। और वह प्रमुख भी बना दिए। और इस दुनिया को अलविदा भी कह कर चले गए। उनके आत्मा को कोटि-कोटि नमन करता हूं। वही उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान उसरी से सगुनी गंडक नदी किनारे दाह संस्कार किया गया। मौके पर पोखरैरा मुखिया प्रतिनिधि वीर बहादुर राय, डुमरी मुखिया प्रतिनिधि एवं तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार बिक्कू, युवा नेता मिथिलेश कुमार यादव मुकेश कुमार यादव विजय यादव मुन्ना यादव अशोक यादव अन्य सैकड़ों लोग सामिल थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer