Search
Close this search box.

तरैया में तीन दिन से लापता युवक का शव चवर में मिला।

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

सारण:(तरैया)- थाना अंतर्गत खराटी चैनपुर बिनटोली गांव निवासी जितेंद्र कुमार का शीतलपटी चवर में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी हो गया है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र कुमार 1 जनवरी को दोपहर से लापता थे। जिसको लेकर युवक की मां स्थानीय मुखिया के पास गई थी। और बताइए कि मेरा लड़का 1 जनवरी को दोपहर से लापता है। जिसका अभी तक कुछ अता पता नहीं चला है। इस विषय में मुखिया ने थाने में आवेदन देने की बात कही। वही संध्या में चवर की तरह चरवाह गए तो एक युवक का शव दिखा। जिसके बाद हल्ला करना चालू कर दिए। धीरे धीरे पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद शव की पहचान खराटी चैनपुर बिनटोली गांव निवासी स्वर्गीय कृष्णा महतो का पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में पहचान हुआ। शव को देखने के बाद ग्रामीणों का अनुमान था कि सर पर ईट पत्थर से आवार किया गया है। जिसके बाद ईट से कूचकर हत्या किया गया है। क्योकि ईट का निशान युवक के सर पर था और पैर भी टूटा था। हाला की हत्या का कोई अता पता नहीं चला है। उक्त युवक मजदूर का काम करता था। इधर मौत का खबर मिलते ही घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer