न्यूज4बिहार:मशरक प्रखंड क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के मगुरहा गांव में बुधवार की शाम शौच करने गये युवक पर जंगली सुअर ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल युवक मगुरहा गांव निवासी मंगरू राम का 20 वर्षीय पुत्र श्रवण राम के रूप में हुई। घायल का ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ ब्रजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल युवक के परिजनों ने बताया कि युवक शौच करने गया था वही एकाएक जंगली सुअर ने पिछे से हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया।
