Search
Close this search box.

तरैया विधायक ने जीपूरा के दिव्यांगों ट्राई साइकिल दिया।

सारण:(तरैया)- प्रखंड मुख्यालय परिसर में बिहार विधानसभा सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक तरैया विधायक जनक सिंह और बीडीओं कृष्ण कुमार सिंह ने एक दिव्यांग को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया। दिव्यांग पानापुर थाना क्षेत्र के जीपुरा निवासी ललन प्रसाद हैं। इस दौरान विधायक श्री सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार सबको साथ लेकर चलने का काम करती है। पहले लोग विकलांग व्यक्ति को हीन भावना से देखते थे। उनको मान सम्मान देने के लिए दिव्यांग शब्द का प्रयोग किया गया तथा उनको मुख्य धारा से जोड़ने के लिए तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराई गई। यह सरकार की अच्छी पहल है। मौके पर बीडीओं कृष्ण कुमार सिंह, सीओ अंकु गुप्ता, शिक्षक नेता रंजीत सिंह, गुड्डू सिंह कुशवाहा, शैलेंद्र सिंह कुशवाहा, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer