Search
Close this search box.

गैरमजरूआ आम जमीन को जबरन दखल करने की थानाध्यक्ष से शिकायत

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

सारण:(तरैया)- थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में गैरमजरूआ आम जमीन को दबंगों द्वारा जबरन दखल करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत तरैया थानाध्यक्ष को सौंपा है। सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि खाता नंबर- 290, सर्वे नंबर-1251, रकबा 9 कट्ठा 14 धूर जो खतियान में गैरमजरूआ आम जमीन करके दर्ज है। इस जमीन पर बरसों से बघउत बाबा का स्थान है जहां सभी ग्रामीण पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। इस जमीन पर 31 दिसंबर 2021 को गांव के दुर्गा सिंह एवं बांके बिहारी सिंह जबरन जेसीबी व ट्रैक्टर के माध्यम से बघउत बाबा के स्थान को जोत लिए। पूछने पर कह रहे हैं कि यह मेरा जमीन है। कागज दिखाने की बात कही गई तो कहे कि नहीं दिखाएंगे। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह, बबन सिंह, रामेश्वर सिंह, परशुराम सिंह, दूधनाथ सिंह, शिवपूजन सिंह समेत दर्जनों लोगों का नाम शामिल है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer