Search
Close this search box.

आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत मृतक के आश्रित को मिला चार लाख रुपये का चेक

◆ स्थानीय विधायक, बीडीओं व सीओं ने संयुक्त रूप से मृतक की पत्नी को दिया चेक

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

सारण:(तरैया)- थाना क्षेत्र के भटगाई गांव निवासी हवलदार सिंह की गत वर्ष सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृतक के विधवा पत्नी शैल देवी आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत चार लाख रुपये का चेक दिया गया। बिहार विधानसभा सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह, बीडीओं कृष्ण कुमार सिंह, व सीओं अंकु गुप्ता ने संयुक्त रूप से मृतक के आश्रित को आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत मिलने वाले चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया। बताते चले कि गत वर्ष 3 जुलाई 2019 को हवलदार सिंह और अभिमन्यु कुमार बाइक से पचरौड़ से फ़रिदपुरा जा रहे थे। इसी क्रम में तरैया-अमनौर एसएच-104 सड़क पर फुटानी बाजार के समीप एक अनियंत्रित पिकअप की ठोकर हवलदार सिंह की मौत हो गई थी तथा अभिमन्यु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें आज आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत सहायता राशि प्राप्त हुआ। मौके पर अंचल नाजिर रोहित कुमार, रंजीत सिंह, गुड्डू सिंह कुशवाहा, शैलेन्द्र सिंह कुशवाहा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment