Search
Close this search box.

सारण डीएम ने प्रखंड के अधिकारियों के साथ किया वीसी, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

◆ तरैया प्रखंड क्षेत्र में चलाया जाएगा मास्क चेकिंग अभियान, लोगों को किया जाएगा जागरूक- बीडीओं

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”
सारण:(तरैया)- विशेष सचिव, गृह विभाग (विशेष शाखा) बिहार से कोविड को लेकर जारी नए निदेश के आलोक में सारण डीएम ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि कोरोना को लेकर गृह विभाग द्वारा जारी नए गाइडलाइंस के अनुसार शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइटकर्फ्यू लागू रहेगी। 50% उपस्थित के साथ सभी सरकारी व गैरसरकारी कार्यालय खुलेंगे। सभी दुकानों, होटलों व ढाबो में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है, तथा भीड़-भाड़ नहीं लगाना है। क्षेत्र में मास्क चेंकिग अभियान चलाया जाएगा तथा लोगों को जागरूक किया जाएगा कि भीड़-भाड़ न लगाएं तथा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे। हॉस्पिटल को कोविड वार्ड को तैयात रखने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी प्रकार की परेशानी होने पर उसको इस्तेमाल में लाया जा सकें। इस बार कोविड पेशेंट को राज्य स्तर से निगरानी की जा रही है तथा उनके दवाओं का कीट स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनको उपलब्ध कराया जायेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में तरैया बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओं अंकु गुप्ता शामिल हुए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer