अमनौर(सारण)स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखपुरा बाजार से पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर एक शराब धंधेबाज के साथ 250 पीस 8pm का फ्रूटी शराब बरामद किया।धंधेबाज बाइक द्वारा होम डिलीवरी शराब की बिक्री कर रहा था।गश्ती कर रही पुलिस को इसकी भनक लगते ही अमनौर पुलिस ने छापेमारी कर दिया।इस दौरान शराब के खेप के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । वही दूसरा भागने में सफल रहा।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।धंधेबाज परसा थाना क्षेत्र के बसगंडा गांव के प्रियांशु कुमार बताया जाता है।इनके पास से पुलिस ने एक बाइक के साथ 180 एम एल के 8pm फ्रूटी 250 पीस बरामद किया।गिरफ्तार युवक को अवैध रूप से शराब बिक्री के मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया गया।
