Search
Close this search box.

तरैया पुलिस ने छापेमारी कर दियरा क्षेत्र से 31.875 लीटर देशी और विदेशी शराब किया बरामद

◆ पुलिस के आने की भनक लगते ही कारोबारी हुआ मौके से फरार

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”
सारण:(तरैया)- थाना क्षेत्र के हसनपुर बनिया व शीतलपुर दियरा क्षेत्र में तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 31.875 लीटर देशी और विदेशी शराब बरामद किया है। वहीं पुलिस के आने की भनक लगते ही कारोबारी मौके से फरार हो गया। इस सम्बंध पीएसआई प्रवेश कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली कि शीतलपुर दियरा क्षेत्र में एक शराब कारोबारी शराब का भंडारण किया हुआ है जहां देशी शराब का मिश्रण कर अंग्रेजी शराब बनाता है, तथा चोरी छिपे उसका बिक्री करता है। सूचना पाकर पुलिस टीम के साथ मौके पर जब पहुचे तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस बल द्वारा उसका पीछा किया गया लेकिन झाड़ी का फायदा उठाकर कारोबारी भागने में सफल रहा। स्थानीय चौकीदार द्वारा बताया गया कि भाग रहे व्यक्ति बनिया हसनपुर गांव निवासी शराब कारोबारी मोहन सहनी है। वहीं मौके से झाड़ी के पास एक गैलेन में 30 लीटर कच्चा स्प्रिट, 375 एमएल के 5 पीस एम्प्रियल ब्लू, कुल 31.875 लीटर देशी और अंग्रेज़ी शराब के साथ अधिक मात्रा में खाली बोतल, ढक्कन, रैप्पर एवं लेबल बरामद किया गया। पुलिस मामले में फरार शराब कारोबारी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer