Search
Close this search box.

कृषि पदाधिकारी ने खाद-बीज के दुकान में किया छापेमारी।

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

सारण: (इसुआपुर)- प्रखंड के बाजार स्थित एक खाद बीज व्यवसाय के दुकान पर कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद सिंह ने छापेमारी किया। उस दौरान श्री सिंह ने इफको यूरिया सरकारी दर 266 के जगह पे 450 रूपया में बेचने का सूचना मिली थी। जिसके बाद स्वंम जांच कर खाद बीज व्यवसाई के विरुद्ध करवाई करते हुए स्टॉक रूम से 50 बोरी इफको यूरिया दुकान में पाई गई। जिसके बाद कृषि पदाधिकारी ने एक-एक करके सरकारी मूल्य पर उपस्थित किसानों के बीच वितरण कर दिये। मौके पर कृषि पदाधिकारी शिव शंकर सिंह, किसान आत्मा अध्यक्ष विजय कुमार, लालधारी विद्याभूषण संजय सिंह s.m.s. मिथिलेश दुबे सुमन गुप्ता अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer