रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”
सारण:(तरैया)- थाना क्षेत्र से खराटी मठ के समीप मंगलवार की अहले सुबह बालू लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ़े में पलट गया। हालांकि की इस घटना में किसी जान माल की क्षति नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में ठंड की वजह से सभी लोग घर में थे कि एकाएक तेज आवाज हुई तों देखा गया की एक बालू लदे ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया है। चालक ट्रक में ही फंसा हुआ था। जिसे बाहर निकाला गया। वहीं ट्रक का बालू खेत में छिटा गया। ट्रक चालक ने बताया कि सड़क में एका-एक टर्निंग प्वाइंट एवं और बालू लोड होने के करण ट्रक अनियंत्रित हो गया और गड्ढे में पलट गया। घटना के बाद ट्रक चालक ग्रामीणों के सहयोग से बालू को ट्रैक्टर पर लोड कर ट्रक को उठाने के लिए जेसीबी या किरान की खोज में निकला हुआ था। सामाचार प्रेषण तक ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में ही पड़ा हुआ था।