Search
Close this search box.

सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, शोक सभा का आयोजन

News4Bihar/सारण:(तरैया)- प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बगही पूरब में कार्यरत एक दिव्यांग शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा गांव निवासी अखिलेश प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र लखन कुमार सिंह बताते जाते हैं। जो कि तरैया के प्राथमिक विद्यालय बगही पूरब में 2014 से कार्यरत हैं। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह विद्यालय आने के लिए घर से बस स्टैंड जा रहे थे कि तभी एक ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। शिक्षक के असामयिक मौत से पूरे शिक्षा जगत में शोक की लहर दौर पड़ी है। उनके निधनं पर तरैया बीआरसी में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में मृत शिक्षक के पुण्यात्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा में शिक्षक नेता रंजीत सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह, सचिव मुन्ना प्रसाद, प्रधानाध्यापक नवल किशोर राय, बबन सहनी, मो. अनीश, विजय पासवान समेत दर्जनों शिक्षक शामिल थे।

ब्यूरो रिपोर्ट छपरा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer