Search
Close this search box.

सारण में जहरीली शराब से अभी तक कुल 9 व्यक्ति की मौत। दर्जनों की स्थिति नाजुक।

सारण में जहरीली शराब से अभी तक कुल 9 व्यक्ति की मौत। दर्जनों की स्थिति नाजुक।

News4Bihar/सारण जिला के अमनौर मकेर के बाद अब मढौरा के कर्णपुर में भी जहरीली शराब से 3 व्यक्ति का मौत हो गई। मौत के आंकड़े धीरे धीरे बढ़ते जा रहा है। अभी तक सारण में कुल 9 लोगों की जहरीली शराब से मौत हो चुकी है। आधे दर्जन लोग की नाजुक हालत बताई जा रही है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। लगातार सारण में जहरीली शराब से मौत के जो आंकड़े है बढ़ते जा रहे है। अमनौर मकेर के आग बुझा नहीं तब तक मढौरा के कर्णपूरा में जहरीली शराब से राजेश शर्मा,भूलन मांझी, जवाहिर महतो का आज मौत हुई है। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि इस मामले में कुछ भी कहने से पुलिस प्रशासन परहेज कर रही है। लेकिन जहरीली शराब से जो मौत के आंकड़े सामने आ रहा है। यह पूरे सारण को दिल दहला देने वाली खबर आई है। और मौत के जो अकड़ा बढ़ते जा रहे हैं। कहीं ना कहीं शराब माफिया भी पुलिस को चुनौती दे डाली है। लेकिन सवाल यह उठता है कि अभी तक पुलिस प्रशासन सोई क्यों है। शराबबंदी वाला राज्य में लगातार जिस तरह से जहरीली शराब से मौत हो रही है आखिर इसके जिम्मेदार कौन है। लगतार 3 प्रखंड में 9 लोगो की मौत हो जाने के बाद भी पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer