छपरा में आज फिर एक बार दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक व्यक्ति को अपनी जान गवानी पड़ी।इस सड़क दुर्घटना में एक मोटर साईकिल सवार को एक ट्रक रौंदते हुए निकला गया। यह घटना छपरा मशरक मुख्य पथ पर हुई। इस घटना में बिहारी राय जोकि रौजा पोखड़ा से भुकुरा भीट्ठी जा रहे थे। इसी बीच पिपरहिया बाजार के पास एक अनियंत्रित गति ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया।
बाइक सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने पिपरहिया बाजार में छपरा मशरक मुख्य पथ पर सड़क को जाम कर दिया। और जिले के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करने और उचित मुआवजा की मांग करने लगे तथा सड़कों पर टायर जला कर सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे।
इस घटना की सूचना पाकर इसुआपुर थाना प्रभारी विजय चौधरी घटना स्थल पर पहुंच कर लोगो को समझा बुझा कर सड़क से जाम को हटवाया और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिए। मृतक की पहचान बिहारी राय के रूप में हुई है जो रौजा से भकुरा भिट्ठी छेका में जा रहा था।