इसुआपुर,पुलिस का वेश बनाकर चार चक्के से आए अपराधी, चोरी,डकैती और जान मारने की नियत से युवक को लगे खींचने,हल्ला करने पर भागे।
इसुआपुर थाना के सहवां के नवादा गांव निवासी रितेश कुमार सिंह ने इसुआपुर थाने में तहरीर दी है और वीडियो भी पेश किया है जिसमें उन्होंने बतलाया है कि करीब रात को 1:00 बजे वह अपनी दुकान में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे उसी समय कुछ लोग सुमो गाड़ी से आए और वह बोले कि इसुआपुर थाने से आए हैं और तुम दारू बेचने का व्यापार करते हो हमारे साथ चलो ऐसा आरोप लगाकर वह युवक को खींचकर ले जाने लगे युवक को जब अपनी जान पर खतरा महसूस हुआ तो वह हल्ला करने लगा और अगल-बगल के लोगो को को बुलाने लगा ऐसा करने पर वह चोर जो पुलिस का वेष बना कर आए थे भाग गए। बातचीत में युवक ने बतलाया कि वह आर्मी की तैयारी करता है और रात देर तक अपनी दुकान में बैठकर पढ़ाई कर रहा था जब उसकी दुकान में हथियारों से लैस होकर कुछ लोग आए और उन्होंने कहा कि वह ईसुआपुर थाने से आए हैं तो उसने कहा कि आप लोग कौन हैं मैं नहीं जानता आप लोग यहां से चले जाइए तब वह बाहर गए और बाहर जाने के बाद कुछ देर बातचीत की और वापस आने के बाद कहा कि अगर तुम नहीं चलोगे तो बड़ा बाबू बोले हैं कि तुम को गोली मार दें तुम नहीं चलोगे तो हम लोग तुम को गोली मार देंगे तब युवक को अपनी जान पर आफत आई तब उसने गांव के लोगों को पुकारा जब तक गांव के लोग दौड़ कर आते तब तक पुलिस बन कर आए चोर लुटेरे अपराधी भाग खड़े हुए। इस मामले के बाबत थाने में युवक ने एफ आई आर दर्ज करा दी है मामले की जांच हो रही है।