Search
Close this search box.

वर्षो से छोटे बड़े नेताओं तथा अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे है यहां के ग्रामीण।

न्यूज4बिहार/छपरा: छपरा शहर से लगभग 2 से 3 किलोमीटर दूरी पर एक गांव है जिसका नाम पंचपातरा है जो रिविलगंज प्रखंड के अंतर्गत आता है । वर्षों पहले मैंने इस गांव के इस समस्या को दिखाने का काम किया था लेकिन आज तक इस गांव के लोगों को इस समस्या का निदान नहीं मिला । समस्या यह है कि इस गांव में जलजमाव हमेशा लगा रहता है जिसको लेकर यहां के स्थानीय लोगों ने पंचपातरा के स्थानीय नेताओं सहित विधायक मंत्री सभी से गुहार लगा लिए जिसके बाद भी इस समस्या का निदान नहीं निकला तब जाकर यहां के लोगों ने छोटे बड़े अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया। उसके बाद  सारण के जिलाधिकारी द्वारा आदेश पारित किया गया कि जल्द से जल्द इस समस्या का उचित निदान किया जाए उस आदेश में रिविलगंज सीओ को जल्द से जल्द यहां से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया लेकिन अभी तक यहां पर  कार्य नहीं हो पाया । अब यहां के स्थानीय लोगों का यह कहना है कि आखिर रिविलगंज सीओ अपने  वरीय अधिकारियों के आदेश का पालन क्यों नहीं कर रही है। आखिर क्या वजह है कि रिविलगंज सीओ इस नर्क से यहां के स्थानीय लोगों को नहीं निकाल रही हैं। स्थानीय लोगों का रिविलगंज सीओ पर यह भी आरोप है कि कि यहां के सभी लोग मिलकर के उनको और जिला पदाधिकारी के आदेश के बावजूद भी इस कार्य को नहीं कर रही है आखिर इसके पीछे क्या वजह हो सकती है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer