तरैया में माँ विद्यादायिनी सरस्वती की पूजा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न।

NewsBihar/सारण:(तरैया)- प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को प्रतिकुल मौसम के बावजूद माँ विद्यादायिनी सरस्वती की पूजा अर्चना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। प्रखंड क्षेत्र के टँगरिया बाबा के जन्मभूमि शाहनेवाजपुर, एसएस पब्लिक स्कूल, एडमेरिट क्लासेज उसरी, शिव एकेडमी रामकोला, एडमेरिट क्लासेज तरैया, नेशनल एकेडमी, होली होम स्कूल शाहनेवाजपुर, एमजीटी नेवारी समेत प्रखंड के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संस्थानों पर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना पूरे मनोभाव से किया गया। सुबह से ही पूजा अर्चना को लेकर छात्र युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। मूर्ति पूजन के साथ-साथ युवाओं ने बसंत पंचमी पर रंग-गुलाल एवं अबीर अर्पित कर पूजा अर्चना की तथा मन्नत मांगी। इस दौरान पूजा पंडालों व शिक्षण संस्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते देखा गया। सरस्वती पूजा को लेकर सुबह से ही पूरे प्रखंड क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ था। पूजा पंडालों में युवा भक्ति गानों पर थिरकते नजर आए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer