लोजपा रामविलास पासवान के कार्यकर्ताओं का अनशन दूसरे दिन भी रहा जारी।

रिपोर्ट:आनंद कुमार राय

अमनौर(सारण)जहरीली शराब से मरे लोगो को न्याय दिलाने के लिए प्रखण्ड मुख्यालय के सामने लोजपा(रा)के बैनर तले कार्यकर्ताओ ने पीड़ित परिवार के साथ दूसरे दिन अनिशिचित कालीन भूख हड़ताल जारी रखा।पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह व शत्रुंजय कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से मौत की घटना दो सप्ताह से अधिक हो गया लेकिन,अधिकारी या सत्ता में बैठे लोग आज तक उनसे मिलने तक नही आये। मुआवजा की तो बात छोड़िये मृतक का मृत्यु प्रमाण तक नही बनाया गया है।सभी मृतक मजदुरा वर्ग तथा असहाय परिवार से है।विशाक्त शराब के कारण किसी के पिता तो किसे के मांग की सिंदूर उजड़ गई। उन्होंने कहा कि जबतक पीड़ित परिवार को दस लाख रुपया व एक सरकारी नौकरी की घोषणा सरकार नही करती है तबतक यह अनशन जारी रहेगा।इस मौके पर लोजपा नेता आदित्य सिंह टुन्ना, राज कुमार,संजीव कुमार,धीरज सिंह,गोलू सिंह,रविंद्र महतो,जाहिद अहमद,पीड़िता उर्मिला कुँअर,पिन्टू कुमार,धीरज कुमार पांडये,लक्ष्मण कुमार,राजीव ओझा समेत दर्जनों कार्यकर्ता  उपस्थित थे।इधर सूचना मिलने पर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप अनशनकारियों से मिलकर उनकी बातों को सुने।स्वास्थ्य कर्मी भी आकर इनके स्वास्थ्य का परीक्षण किये।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer