Search
Close this search box.

शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सड़क किनारे लगे वाहनों का कटा चालान, लाखों रुपए की राजस्व की की गई वसूली।

छपरा जिला परिवहन विभाग के मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार एवं यातायात प्रभारी के संयुक्त अभियान चलाकर शुक्रवार की दोपहर में शहर के विभिन्न चौक चौराहों सहित डीएम सभागार एसपी ऑफिस परिसर में अवैध तारीखे से नोपार्किंग में खरे वाहनों का चालान काटा गया। जिसमें लाखों रुपए की राजस्व की वसूली की गई। वहीं सड़क किनारे खड़े वाहन मालिकों ने कहा कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के वजह से गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी करनी पड़ती है। वही इस संदर्भ में यातायात प्रभारी ने बताया कि शहर के विभिन्न जगहों पर पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। जहां पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह भी है। लेकिन लोगों की मनमानी की वजह से शहर में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। हालाकी आगामी 17 तारीख से बिहार बोर्ड की होने वाली परीक्षा को देखते हुए इस तरह का अभियान चलाया गया है। क्योंकि बोर्ड परीक्षा में शहर में लाखों की संख्या में छात्र छात्रा एवं उनके अभिभावक भी आते है। इसी को देखते हुए मोटरयान निरीक्षक ने एक विशेष अभियान चलाकर लगभाग 60 से 70 गाड़ियों का नोपार्किंग का चालान काटा गया। मौके का जायज़ा लिए हमारे सारण ब्यूरो चीफ चंदन कुमार चंचल ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer