पेड़ से लटक युवक ने की आत्महत्या, शव को पुलिस ने कब्जे में लिया

कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट सारण।

मशरख(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा ब्रह्म स्थान के बगीचे में शनिवार की दोपहर आम के पेड़ से लटक एक युवक ने आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया वही अज्ञात युवक के शव की पहचान नही हो पाया है। मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार,दारोगा राजेश कुमार रंजन, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने दल बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जान पड़ताल शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने युवक की शव की शिनाख्त के लिए कोशिश शुरू कर दी गई है। वही घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने घटनास्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया और बासवारी में घूम घूम कर घटना का मुआयना किया। वही मौके पर गांव वालों ने बताया कि युवक बास की कमची तोड़कर गर्दन पर रगड़ रहा था उसी दौरान वही महिला से हसुआ की मांग की तब तक महिला घटनास्थल से फरार हो गई वही महिला के ससुर जो वही घटनास्थल पर खेत में काम कर रहे थें उसने बताया कि युवक ने बास की कमची से गर्दन पर रगड़ पलानी के पास रखी रस्सी लेकर आम के पेड़ से लटक आत्महत्या कर लिया। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि युवक की पहचान नही हो पायी हैं जिसके पहचान के लिए कोशिश की जा रही है जांच-पड़ताल और ग्रामीण के द्वारा पूछताछ के दौरान युवक के द्वारा बास की कमची से गर्दन रेतकर और वही पर ब्रह्म स्थान के पास घूम कर पलानी के पास रखे प्लास्टिक की रस्सी से आम के पेड़ पर चढ़ आत्महत्या कर ली गई। मशरक थाना पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer