पोखरेड़ा के बगही में चला बुलडोजर, सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

सारण:(तरैया)- प्रखंड के पोखरेड़ा-बगही में देवी स्थान के समीप सरकारी जमीन को कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध रूप से झोपड़ी, पलानी, नाद और बेढी रखकर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया गया था। स्थानीय लोगों के शिकायत पर वरीय पदाधिकारियों के आदेश के बाद प्रशासन ने उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। तरैया सीओ अंकु गुप्ता ने बताया कि पोखरेड़ा-बगही में देवी स्थान के समीप सरकारी जमीन को वहीं के कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर झोपड़ी, पलानी, नाद और बेढी रखकर कब्जा जमा लिया गया था। शिकायत के बाद सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर स्वेच्छापूर्वक उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था। उसके बावजूद उनलोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जिला पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की सहयोग से झोपड़ी, पलानी, नाद और बेढी को तोड़कर अतिक्रमण को खाली कराया गया तथा उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। मौके पर सीआई योगेंद्र सिंह, राजस्व कर्मचारी प्रेमनाथ प्रसाद, अंचल अमीन अवनीश कुमार शर्मा, रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, समेत दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer