रिपोर्ट:आनंद कुमार राय
अमनौर(सारण)दिनांक 19 फरवरी एवं 20 फरवरी को सुबह आठ बजे से लेकर संध्या पाँच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उक्त जानकारी अमनौर जे ई अमित कुमार मौर्य ने दी। उन्होंने बताया कि रसूलपुर पावर ग्रिड में दो दिन तक मेंटेनेंस का कार्य चलेगा, जिसके कारण रसूल पुर पावर ग्रिड से दो दिनों तक सभी पावर हाउस अमनौर, मकेर, डेरनी, नगरा, पोझी कपूर पावर सब स्टेशनो में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा। जिसमे अमनौर एवं मढ़ौरा सब स्टेशन को मशरख ग्रिड से स्टेशन में पावर सप्लाई किया जाएगा। वहीं नगरा एवं पोझी कपूर पावर सब स्टेशन को छपरा ग्रिड से स्टेशनों में पावर सप्लाई किया जाएगा। जबकि मकेर एवं भेल्दी पावर सब स्टेशन का विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा। पुनः 21 फरवरी से पर्याप्त रूप से रसूलपुर ग्रिड से पावर मिलने लगेगा।