- हेलमेट है सुरक्षा प्रहरी बोले थानेदार
छपरा (सारण) : नगरा प्रखंड के खैरा थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम के द्वारा पुलिस सप्ताह के चौथे दिन खैरा बाजार पर हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक सवारों तथा बिना सीट बेल्ट ड्राइव करने वाले फोर व्हीलर ड्राइवरों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया तथा उन लोगों को ट्रैफिक के नियमों का हवाला देते हुए यह समझाया गया कि आप लोगों के घर आपके बाल बच्चे आपके आने का इंतजार करते रहते होंगे अपना नहीं तो कम से कम उन लोगों के जीवन का ख्याल करते हुए ट्राफिक के नियमों का पालन करें तथा निश्चित रूप से बाइक सवार हेलमेट पहने । हेलमेट आपके लिए सुरक्षा प्रहरी का कार्य करता है तथा दुर्घटना में आप लोगों को बचाता है। वही फोर व्हीलर के ड्राइवरों को भी सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने का संदेश थानाध्यक्ष के द्वारा दिया गया।उक्त फूल बांटने में सब इंस्पेकर रेशम लाल सिंह,एएसआई सुनील कुमार,जवान रजनीश,जावेद इकबाल,शत्रुधन यादव,अर्जुन राम एवं अन्य थे।