Search
Close this search box.

नहर की सफाई कार्य मे जेसीबी का उपयोग देख ग्रामीण भड़के, मुखिया व अधिकारियों के बिरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया।

रिपोर्ट :आनंद कुमार राय।

अमनौर (प्रखंड)लोग महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है,सरकार मनरेगा के तहत लोगो को नब्बे दिनों के रोजगार देने का दावा करती है।वही जमीन  स्तर पर कुछ और ही दिखता है। वहीं अमनौर प्रखण्ड के मनोरपुर झखरी पंचायत के लखना गांव के समीप मनरेगा के तहत पाइन नहर की सफाई का कार्य जेसीबी से कराई जा रही थी। जिसे देख ग्रामीण मजदूर भड़क गए,कार्य को रोक मुखिया व अधिकारियों के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया।प्रदर्शन का नेतृत्व समाजसेवी देवेंद्र राम ने किया।ग्रामीणों के साथ कई वार्ड सदस्यों ने मुखिया के प्रति गंभीर आरोप लगाया।कहा कि मुखिया ने मनरेगा के तहत कई रोड व पाइन नहर की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है।लेकिन एक भी मनरेगा मजदुरा को कार्य मे नही लगाया गया है।सभी कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है।हमलोग महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है।सरकार मनरेगा का रोजगार भी दिया जिसको भ्र्ष्टाचारी लोग मजदूरी मारकर गरीबो के पेट मे लात मारने पर तुले है,सभी ग्रामीण मजदुरा पंचायत के कई वार्ड सदस्य काफी क्षुब्ध थे।सभी ने जिलाधिकारी से जांँच की मांग किया है।प्रदर्शन करने वालो में उप मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार,वार्ड सदस्य बिदेशी कुमार,बिकाश कुमार,अनिल महतो,रमाशंकर सिंह,वार्ड पति पंकज सिंह,हेमेंद्र सिंह,रमाशंकर सिंह,सोनू सिंह,राहुल कुमार,कमलेश राम,सुखदेव राम,रंजीत राम,राहुल राय, सतीश कुमार,शोभ नाथ राम,राम पुकार राम,मुन्ना राम,समेत सैकड़ो ग्रामीण वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

 

इस सम्बंध में मुखिया सत्येंद्र राम ने कहा की लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित व बेबुनियाद बताया कहा कि पाइन नहर की सफाई का कार्य मेरा कार्य नही है।

Leave a Comment