तरैया के युवक की छपरा के एक होटल में संदिग्ध अवस्था में मौत, मामला प्रेम प्रसंग।

युवक का वर्ष 2019 से ही छपरा के रौजा की एक महिला से चल रहा था प्रेम-प्रसंग।

न्यूज4बिहार: छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के राजधानी गांव के रहने वाले एक युवक की छपरा के एक होटल में संदिग्ध अवस्था में बरामद शव मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। मृतक की पत्नी ने प्रेम प्रसंग में अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है। मृतक तरैया के राजधानी गांव स्व. राम प्रवेश राय के 27 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र राय बताया जाता है। मृतक की पत्नी अमरावती देवी ने बताई कि वर्ष 2019 से ही छपरा के रोजा गांव की रहने वाली एक महिला रिश्तेदार से उसके पति सत्येंद्र राय का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके पास वह बराबर आता जाता रहता था। इसी क्रम में उक्त महिला ने उसके पति को अपने वश में करके लगभग चार से पांच लाख रुपये तक की ठगी कर ली थी। सत्येंद्र उक्त महिला के कहे आनुसार अपनी सारी जमीन जायदात को जरपेसगी तथा अपनी पत्नी के नाम पर लोन लेकर उक्त महिला को रुपये दिया था। कुछ दिन पहले ही वह बाहर से आया था और बीते 14 मार्च सोमवार को अपनी बाइक सर्विसिंग कराने के लिए सत्येंद्र छपरा गया हुआ था। देर संध्या तक वह नहीं लौटा और अगले दिन तरैया थाना द्वारा उसके परिजनों को सूचना मिली कि सत्येंद्र का छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के महावीर होटल में संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजन छपरा गए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि होटल में लगे सीसीटीवी को पुलिस द्वारा जांच किया गया जिसमें प्रेमिका का फुटेज मिला है जिसके आधार पर जांच चल रही है। इधर युवक के सन्दिग्ध मौत से क्षेत्र में चर्चा का विषय बने घटना में अब देखना होगा कि पुलिस इन बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जांच कर क्या निष्कर्ष निकलती है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer