भेल्दी थाने के कटसा चौक के समीप अरना कोठी रोड से भेल्दी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट डिजायर कार से करीब 15 लाख की कीमत के 1 क्विंटल 36 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद कर ली। पुलिस द्वारा उक्त कार से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तरैया से एक अन्य कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।इस मामले में भेल्दी थाने के कोरेया के बब्लू महतो,मढ़ौरा थाने के आटा गांव के रमेश सिंह,तरेया थाने के महुली गांव के मंटू सहनी शामिल हैं।एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।पकड़ा गया गांजा जिले के कई अन्य कारोबारियों के यहां सप्लाई देने के लिए ले जाया जा रहा था जिस पर पुलिस का अनुसंधान जारी है।
