Search
Close this search box.

डीआईजी ने किया मशरक थाने का निरीक्षण,शराब और अपराधियों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश।

न्यूज4बिहार– सारण रेंज के डीआईजी रविन्द्र कुमार शुक्रवार की शाम मशरक थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। डीआईजी ने थाने में पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों का परिचय जाना और बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही थाना कार्यालय के रिकॉर्ड रूम की जांच की।इस दौरान डीआईजी ने थाने के सभी अभिलेखों की बारीकी जांच की। इसके बाद सभी फाइलों को अपडेट करने और लंबित कांडो की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अवैध शराब आवग, निर्माण और बिक्री समेत अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश कुमार,दारोगा राजेश कुमार रंजन, लक्ष्मण प्रसाद, राम चन्द्र मांझी मौजूद रहे।इसके साथ ही उन्होंने मढ़ौरा डीएसपी और पुलिस इंस्पेक्टर को भी लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा।वहीं, डीआईजी रविन्द्र कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को गंभीर कांडों का खुलासा करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने, जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने, शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, सूचना तंत्र को मजबूत करने सहित कई निर्देश दिए।

Leave a Comment